नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) रियल्टी कंपनियों के संगठन क्रेडाई-एनसीआर ने सीमेंट और इस्पात जैसे कच्चे माल की कीमतों में लगातार वृद्धि के कारण निर्माण कार्य रोकने की योजना बनाई है।
क्रेडाई ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि निर्माण लागत लगभग 500 रुपये प्रति वर्ग फुट बढ़ गई है और इससे आवास की कीमतों में वृद्धि हो सकती है।
उसने कहा कि कच्चे माल की लागत हाल में 30 से 40 प्रतिशत के भारित औसत से बढ़ी है, जबकि पिछले दो वर्षों में कुछ वस्तुओं की लागत में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।
निकाय ने कहा, ‘‘लागत में अचानक और तेज वृद्धि ने रियल्टी परियोजनाओं के मार्जिन को कम कर दिया है और उन्हें अव्यावहारिक बना दिया है।’’
इसी के कारण क्रेडाई-एनसीआर के डेवलपर्स कच्चे माल की खरीद बंद करने पर विचार कर रहे हैं। उन्हें डर है कि ऊंची लागत के कारण परियोजनाएं ठप हो जाएंगी।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.