नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) शिक्षा-प्रौद्योगिकी (एडटेक) मंच क्रिएटिव गैलीलियो ने कलारी कैपिटल समेत निवेशकों के एक समूह से वित्तपोषण दौर में 75 लाख डॉलर यानी लगभग 60 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
श्रृंखला ए वित्तपोषण दौर में अफर्मा कैपिटल, ईस्ट वेंचर्स, वेलियंट एम्प्लाई इंवेस्टमेंट फंड और एंजल निवेशकों ने भी हिस्सा लिया था।
इसके साथ ही क्रिएटिव गैलीलियो की कुल पूंजी बढ़कर एक करोड़ डॉलर हो गई है। पिछले साल जुलाई में हुए अग्रिम श्रृंखला ए दौर में कंपनी ने 25 लाख डॉलर जुटाए थे।
गैलीलियो की संस्थापक प्रेरणा ए झुनझुनवाला ने कहा कि कंपनी ने चार करोड़ डॉलर के मूल्यांकन पर नया धन जुटाया है, जो पिछले साल जुलाई में लगभग 1.25 करोड़ डॉलर के मूल्यांकन की तुलना में तीन गुना अधिक है।
जुलाई, 2020 में स्थापित हुई इस कंपनी ने 70 लाख से अधिक डाउनलोड का दावा किया है। कंपनी नए फंड का उपयोग कई भौगोलिक क्षेत्रों में भर्तियों में तेजी लाने, क्षेत्रीय भाषाओं की पेशकश में और मंच के अनुसंधान एवं विकास को और मजबूत करने के लिए करेगी।
झुनझुनवाला ने कहा कि कंपनी बच्चों की सीखने की यात्रा को और अधिक व्यक्तिगत बनाने के लिए नए उत्पाद पेश करेगी।
क्रिएटिव गैलीलियो तीन से दस वर्ष की आयु के बच्चों के लिए एक चरित्र-आधारित प्रारंभिक शिक्षा मंच है। कंपनी की योजना एक साल में अपनी टीम को मौजूदा 30 से बढ़ाकर 60 करने की है।
भाषा रिया मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.