scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतसीपीआरएल 2030 तक मैकडॉनल्ड्स स्टोर की संख्या दोगुनी करके 600 करेगी

सीपीआरएल 2030 तक मैकडॉनल्ड्स स्टोर की संख्या दोगुनी करके 600 करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) भारत में उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों के लिए मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां के लिए मास्टर फ्रेंचाइजर कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (सीपीआरएल) ने नेटवर्क विस्तार के लिए अगले तीन से चार वर्षों में 1,280.7 करोड़ रुपये तक निवेश करने की योजना बनाई है।

एमएमजी ग्रुप और सीपीआरएल के वाइस चेयरमैन अनंत अग्रवाल ने कहा कि कंपनी की योजना इस साल के अंत तक स्टोर की संख्या मौजूदा 245 से बढ़ाकर 300 करने और फिर अगले 3-4 वर्षों में इसे दोगुना करने की है।

इसके अलावा सीपीआरएल मैककैफे का भी विस्तार कर रहा है, जो मैकडॉनल्ड्स का कैफे ब्रांड है। इसके वर्तमान में 125 आउटलेट हैं और इस साल के अंत तक इसकी संख्या 200 हो जाएगी।

अग्रवाल ने कहा कि छोटे-छोटे प्रारूप वाले स्टोरों के साथ टियर-3 और उससे छोटे कस्बों में मौजूदा अवसरों का लाभ उठाने की भी योजना है।

विस्तार के बारे में पूछने पर उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ”हमारे पास वृद्धि के लिए बहुत आक्रामक योजनाएँ हैं।”

उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि संभावनाएं और अवसर बहुत बड़े हैं। इसलिए इस साल तक हमारे पास 300 से ज्यादा स्टोर होने चाहिए और हम अगले तीन से चार सालों में इस संख्या को दोगुना से ज्यादा बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि 2030 तक स्टोर की संख्या 500 से 600 के बीच होनी चाहिए।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments