नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को ऊंचे भाव पर मांग न होने से कच्चा पामतेल (सीपीओ), पामोलीन और सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट देखने को मिली। दूसरी ओर आयातित तेलों के मुकाबले सस्ता होने के कारण सरसों एवं मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल कीमतों में सुधार आया।
बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग 1.2 प्रतिशत की तेजी थी जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में कारोबार का सामान्य रुख है।
सूत्रों ने कहा कि आयातित तेलों के मुकाबले देशी तेलों के सस्ता होने से इन तेलों की मांग बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बाजार में सरसों का तेल 158-160 रुपये लीटर मिल रहा है जबकि सोयाबीन का तेल 165-170 रुपये लीटर है। देशी तेलों के भाव आयातित तेलों से सस्ता होने के कारण इनकी मांग है जिससे सरसों एवं मूंगफली तेल तिलहन और बिनौला तेल में सुधार आया।
सूत्रों ने कहा कि सहकारी संस्था- हाफेड और नेफेड को बाजार भाव से सरसों की खरीद कर स्टॉक कर लेना चाहिये जो कठिनाई के दिनों में देश के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। जब आयातित तेल महंगे बिक रहे हों, तो ऐसे में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरसों की खरीद करना मुश्किल होगा, इसलिए बाजार भाव पर इसकी खरीद करने की जरूरत है। आयातित तेलों के महंगा होने के कारण खाद्यतेल मांग को फिलहाल सरसों और मूंगफली के जरिये पूरा किया जा रहा है।
सूत्रों ने कहा कि तेल कीमतों की घटबढ़ और आयात पर निर्भरता कम करने का स्थायी एवं सुरक्षित उपाय, देश में तेल-तिलहन उत्पादन बढ़ाना ही हो सकता है।
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 7,600-7,650 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली – 6,600 – 6,695 रुपये।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,400 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,565 – 2,755 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,415-2,490 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,465-2,565 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,100 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,800 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,500।
सीपीओ एक्स-कांडला- 14,100 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,900 रुपये।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,600 रुपये।
पामोलिन एक्स- कांडला- 14,350 रुपये (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन दाना – 7,525-7,575 रुपये।
सोयाबीन लूज 7,225-7,325 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.