scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतदिसंबर तिमाही में कंपनियों का मार्जिन घटकर 16.3 प्रतिशत पर: इक्रा

दिसंबर तिमाही में कंपनियों का मार्जिन घटकर 16.3 प्रतिशत पर: इक्रा

Text Size:

मुंबई, 27 फरवरी (भाषा) रेटिंग एजेंसी इक्रा ने सोमवार को कहा कि भारतीय कंपनियों का परिचालन लाभ मार्जिन दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 2.37 प्रतिशत घटकर 16.3 प्रतिशत पर आ गया।

इक्रा रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि मुद्रास्फीति बढ़ने और बढ़ती ऊर्जा लागत से कंपनियों के लाभ मार्जिन पर असर पड़ा है। हालांकि, सितंबर तिमाही की तुलना में इन कंपनियों का परिचालन लाभ मार्जिन 1.80 प्रतिशत बढ़ा है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि निकट अवधि में कीमतें बढ़ने और उत्पादन लागत में कमी आने से कंपनियों के मार्जिन में सुधार आ सकता है लेकिन भू-राजनीतिक तनाव, मंदी से जुड़ी चिंताओं और विदेशी मुद्रा की उठापटक से जोखिम बना रहेगा।

इक्रा के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में वित्तीय क्षेत्र से इतर कंपनियों का राजस्व 17.2 प्रतिशत बढ़ा, जो कि उम्मीद के अनुरूप ही था। इनमें होटल, तेल एवं गैस, वाहन, एयरलाइन और बिजली क्षेत्र की कंपनियों ने बाजी मारी।

रेटिंग एजेंसी की क्षेत्र प्रमुख श्रुति थॉमस ने कहा, ‘‘भारतीय कंपनियों की स्थिति ऊर्जा लागत, विकसित बाजारों में मंदी से उपजे दबाव और विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव के असर जैसे बिंदुओं पर निर्भर करेगी।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments