नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू वायदा बाजाार में बृहस्पतिवार को तांबा की वायदा कीमत 17.7 रुपये की तेजी के साथ 963.45 रुपये प्रति किलोग्राम रुपये के ताजा ऊंचाई पर पहुंच गई। इंडोनेशिया के फ्रीपोर्ट-मैकमोरन की ग्रासबर्ग खदान में आपूर्ति में बड़ी बाधा के बाद तांबा के वायदा भाव में तेजी आई।
फ्रीपोर्ट-मैकमोरन ग्रासबर्ग खदान दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तांबा स्रोत है।
एमसीएक्स में तांबा के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 17.7 रुपये अथवा 1.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 963.45 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
इसी प्रकार, ताांबा के नवंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 17.2 रुपये यानी 1.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 967.05 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गयी।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में, लंदन मेटल एक्सचेंज पर तांबा वायदा कीमत एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर 10,501.30 डॉलर प्रति टन के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। कॉमेक्स तांबा वायदा कीमत 1.45 प्रतिशत बढ़कर 4.88 डॉलर प्रति पाउंड से अधिक हो गया।
इस महीने की शुरुआत में, माइनिंग कंपनी फ्रीपोर्ट के ग्रासबर्ग खदान में भूस्खलन के बाद खनन का काम रोक दिया गया था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.