नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) चीन की पीसी (पर्सनल कंप्यूटर) निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपने परिसरों में आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी पर बृहस्पतिवार को कहा कि वह अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है। उसने हरसंभव समर्थन देने का आश्वासन भी दिया है।
आयकर विभाग ने कर अपवंचना की जांच के सिलसिले में आईटी हार्डवेयर कंपनी लेनोवो और उसकी कुछ संबद्ध इकाइयों के परिसरों पर बुधवार को छापेमारी की थी। यह छापेमारी कंपनी के हरियाणा के गुरुग्राम और कर्नाटक के बेंगलुरु परिसरों में की गई।
लेनोवो के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिकों के रूप में हम जहां व्यवसाय करते हैं, वहां के क्षेत्राधिकार में सभी लागू कानूनों, विनियमों आदि आवश्यकताओं का सख्ती से पालन करते हैं। हम अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं और आवश्यक हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।’’
वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने भारत में 1.9 अरब डॉलर का राजस्व कमाया था। देश में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 17 प्रतिशत है।
सूत्रों ने बताया कि कर अधिकारियों को लेनोवो पर कर अपवंचना में संलिप्त होने का संदेह है और यह छापेमारी इस बारे में सबूत जुटाने के लिए की गई है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.