नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) कॉन्टिनेंटल पेट्रोलियम्स का मार्च तिमाही का शुद्ध मुनाफा लगभग 76 प्रतिशत घटकर 34 लाख रुपये रह गया है। कीमतों में उतार-चढ़ाव, निर्यात मांग में नरमी और शुल्क संबंधी दबाव से कंपनी का मुनाफा घटा है।
बिजली पारेषण और वितरण ईपीसी (इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण) कारोबार से भी जुड़ी कंपनी का शुद्ध मुनाफा बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 1.41 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही के 18.82 करोड़ रुपये के मुकाबले उसकी परिचालन आय बढ़कर 26.86 करोड़ रुपये हो गई।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वर्ष के 2.73 करोड़ रुपये से 57.88 प्रतिशत बढ़कर 4.31 करोड़ रुपये हो गया। परिचालन आय 53.03 करोड़ रुपये से बढ़कर 112.91 करोड़ रुपये हो गई।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.