scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतप्रतिस्पर्धा आयोग ने सैनमीना-एससीआई इंडिया में आरएसबीवीएल की हिस्सेदारी खरीद को मंजूरी दी

प्रतिस्पर्धा आयोग ने सैनमीना-एससीआई इंडिया में आरएसबीवीएल की हिस्सेदारी खरीद को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड द्वारा सनमीना-एससीआई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी खरीद को मंजूरी दे दी है।

सीसीआई की मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रस्तावित लेनदेन रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड (आरएसबीवीएल) के सनमीना-एससीआई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एससीआईपीएल) में 50.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण से संबंधित है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की अनुषंगी आरएसबीवीएल और सनमीना कॉरपोरेशन ने इस साल मार्च में भारत में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के लिए संयुक्त उपक्रम के गठन की घोषणा की थी।

यह उपक्रम कम्युनिकेशन नेटवर्किंग, रक्षा और एयरोस्पेस जैसे विविध क्षेत्रों में उच्च प्रौद्योगिकी वाले अवसंरचना हार्डवेयर के क्षेत्र में काम करेगा।

आरएसबीवीएल की इस संयुक्त उपक्रम में 50.1 फीसदी हिस्सेदारी और सनमीना की 49.9 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

आरएसबीवीएल मुख्य रूप से सनमीना की मौजूदा भारतीय इकाई में नए शेयरों में 1,670 करोड़ रुपये तक के निवेश के माध्यम से यह स्वामित्व हासिल करेगी।

भाषा

पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments