रांची, छह अप्रैल (भाषा) झारखंड में वित्त वर्ष 2021-22 में वाणिज्य कर संग्रह में 25 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि दर्ज की गयी और यह वर्ष 2020-21 में एकत्रित 16,147 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,750 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
इस रिकॉर्ड कर संग्रह के लिए कर विभाग के 17 अधिकारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया है।
झारखंड की वाणिज्य कर विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने यहां मीडिया को बताया कि विभाग ने वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 19,750 करोड़ रुपये का वाणिज्य कर संग्रह किया, जो लक्ष्य का 107 प्रतिशत है।
वित्त वर्ष 2021-22 में 18,422 करोड़ रुपये के वाणिज्य कर संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में वाणिज्य कर संग्रह इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक है।
पटनायक ने कहा कि राज्य में पहली बार इंटेलिजेंस एंड रेवेन्यु एनालिसिस विंग का गठन कर क्षेत्रवार कर संग्रहण का विश्लेषण किया गया, जिसके सकारात्मक नतीजे सामने आये हैं।
भाषा राजकुमार पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.