नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय मौजूदा विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) को इस साल 31 मार्च से आगे बढ़ा सकता है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पिछले साल सितंबर में सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण विदेश व्यापार नीति 2015-20 को 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया था। मौजूदा नीति एक अप्रैल, 2015 से लागू हुई थी।
विदेश व्यापार नीति भारत में आयात और निर्यात के लिए दिशानिर्देश प्रदान करती है। मंत्रालय प्रत्येक पांच साल में नीति की घोषणा करता है।
अधिकारी ने बताया कि नई नीति के लिए विचार-विमर्श की प्रक्रिया के तहत मंत्रालय विभिन्न पक्षों के साथ कई बैठकें कर चुका है। विभिन्न अधिकारियों के साथ तालमेल के लिए भारत सरकार के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी की निगरानी में एक अलग विदेश व्यापार नीति प्रकोष्ठ बनाया गया है।
देश का वस्तुओं का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में 374.81 अरब डॉलर रहा है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.