scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशअर्थजगतकोलगेट-पामोलिव इंडिया का मुनाफा पहली तिमाही में 12 प्रतिशत घटकर 321 करोड़ पर

कोलगेट-पामोलिव इंडिया का मुनाफा पहली तिमाही में 12 प्रतिशत घटकर 321 करोड़ पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) रोजमर्रा की जरूरत का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड का शुद्ध लाभ जून, 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 11.9 प्रतिशत घटकर 320.62 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने मंगलवार को बताया कि कमजोर शहरी मांग और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण उसका मुनाफा घटा।

कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड (सीपीआईएल) ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 363.98 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 4.38 प्रतिशत घटकर 1,420.64 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,485.76 करोड़ रुपये था।

सीपीआईएल की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रभा नरसिम्हन ने कहा, ‘‘पहली तिमाही के नतीजे शहरी मांग में कमी और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण कठिन परिचालन स्थितियों से पैदा हुई चुनौतियों को दर्शाते हैं। चालू तिमाही के प्रदर्शन पर पिछले वर्ष के उच्च आधार का प्रभाव भी पड़ा।’’

सीपीआईएल का कुल खर्च जून तिमाही में एक प्रतिशत घटकर 1,020.05 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी की कुल आय जून तिमाही में 4.48 प्रतिशत घटकर 1,452 करोड़ रुपये रही।

नरसिम्हन ने कहा कि प्रीमियम उत्पादों ने मजबूत राजस्व वृद्धि दर्ज की है और वर्ष की दूसरी छमाही में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments