नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 18 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।
कंपनी ने शुक्रवार देर शाम को शेयर बाजार को भेजी गई सूचना में कहा कि समेकित आधार पर पहली तिमाही में उसका घाटा कम होकर 18 करोड़ रुपये पर आ गया है। उसे एक साल पहले की समान अवधि में 117.28 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
आलोच्य अवधि में कंपनी की परिचालन आय दोगुनी से भी ज्यादा बढ़कर 210.49 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान अवधि में उसकी परिचालन आय 81.52 करोड़ रुपये रही थी।
इस दौरान कंपनी का खर्च भी एक साल पहले के 201.54 करोड़ रुपये से 17.96 प्रतिशत बढ़कर 237.75 करोड़ रुपये हो गया।
सीडीईएल ने अपनी अनुषंगी इकाई कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड के भी तिमाही नतीजे जारी किए हैं। लोकप्रिय कॉफी शृंखला कैफे कॉफी डे (सीसीडी) का संचालन करने वाली इस अनुषंगी इकाई का पहली तिमाही में समेकित परिचालन राजस्व 189.63 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले यह 67.16 करोड़ रुपये था।
इसके अलावा कॉफी डे ग्लोबल का शुद्ध घाटा भी बीती तिमाही में कम होकर 11.72 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 89.49 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
हालांकि इस तिमाही में सीसीडी के कैफे आउटलेट की संख्या घटकर 493 हो गई है लेकिन इसके वेंडिंग मशीनों की संख्या बढ़कर 46,603 हो गई है।
भाषा प्रेम
प्रेम मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.