scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशअर्थजगतएनटीपीसी की खानों से अप्रैल-नवंबर में कोयला उत्पादन 48 प्रतिशत बढ़ा

एनटीपीसी की खानों से अप्रैल-नवंबर में कोयला उत्पादन 48 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी का अपनी खानो से कोयला उत्पादन अप्रैल-नवंबर, 2022 में 48 प्रतिशत बढ़कर 1.22 करोड़ टन रहा।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि एनटीपीसी ने अप्रैल-नवंबर, 2021 में 82.7 लाख टन (एमएमटी) कोयले का उत्पादन किया था।

इस समय चालू चार कोयला खदानों: पकरी-बरवाडीह तथा चट्टी-बरियातू (झारखंड), दुलंगा (ओडिशा) और तलाईपल्ली (छत्तीसगढ़) ने पिछले महीने 20.47 लाख टन के रिकॉर्ड मासिक कोयला उत्पादन को हासिल करने में योगदान दिया है।

बयान में कहा गया है कि पकरी-बरवाडीह कोयला खदान ने भी इस दौरान अबतक का सर्वाधिक 12.24 लाख टन कोयला उत्पादन किया है।

भाषा

रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments