scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतकोयला मंत्री ने असम के आकांक्षी जिले ‘दरांग’ के लिए सीएसआर परियोजनाओं की घोषणा की

कोयला मंत्री ने असम के आकांक्षी जिले ‘दरांग’ के लिए सीएसआर परियोजनाओं की घोषणा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने असम में आकांक्षी जिले ‘दरांग’ के विकास के लिए कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत सार्वजानिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की कई परियोजनाओं की घोषणा की है।

जोशी रविवार को पूर्वोत्तर राज्य असम की अपनी यात्रा के दूसरे दिन दरांग गए।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जोशी ने दरांग के लिए दो करोड़ रुपये की सीएसआर परियोजनाओं की घोषणा की है। यह परियोजनाएं कोल इंडिया द्वारा लागू की जाएंगी।

मंत्रालय के अनुसार इस दौरान असम के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री चंद्र मोहन पटोवरी भी मौजूद रहे।

जोशी ने कहा कि कोल इंडिया की इन सीएसआर परियोजनाओं से दरांग के लोगों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

भाषा जतिन मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments