नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) सार्वजानिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने सालाना आधार पर 4.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड 62.26 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया है।
इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2020-21 में कंपनी ने 59.52 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था।
कोल इंडिया ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि 2021-22 के दौरान बिजली कंपनियों को कोयले की आपूर्ति भी बढ़कर रिकॉर्ड 54.04 करोड़ टन पर पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 44.5 करोड़ टन की तुलना में 21.4 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने कहा, ‘‘कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2021-22 को कोयले के रिकॉर्ड उत्पादन के साथ समाप्त किया। इस दौरान बिजली संयंत्रों को कोयले की रिकॉर्ड आपूर्ति की गई।’’
खनन कंपनी ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत 99.13 करोड़ टन कोयले के साथ की थी।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 70 करोड़ टन कोयला के उत्पादन और आपूर्ति का लक्ष्य रखा है।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.