scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशअर्थजगतकोल इंडिया का उत्पादन दिसंबर में 4.6 प्रतिशत बढ़ा

कोल इंडिया का उत्पादन दिसंबर में 4.6 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) कोल इंडिया का उत्पादन दिसंबर में सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि आपूर्ति में 5.2 प्रतिशत की गिरावट आई।

खनन कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि उसने अपनी आठ अनुषंगी कंपनियों के साथ मिलकर दिसंबर 2025 में 7.57 करोड़ टन कोयला उत्पादन किया, जो वर्ष 2024 के इसी महीने के 7.24 करोड़ टन से अधिक है।

हालांकि, इस महीने में उठाव यानी आपूर्ति 6.49 करोड़ टन थी, जो दिसंबर 2024 के 6.85 करोड़ टन से कम है।

वित्त वर्ष 2025-26 (अप्रैल-दिसंबर) में कोल इंडिया का कुल उत्पादन 2.6 प्रतिशत घटकर 52.92 करोड़ टन रहा, जो पिछले वित्तवर्ष 2024-25 के नौ महीने में 54.34 करोड़ टन था।

इस दौरान उठाव भी अप्रैल-दिसंबर 2024-25 के 55.7 करोड़ टन से 2.2 प्रतिशत घटकर 54.47 करोड़ टन रहा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments