scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतकोल इंडिया का अप्रैल में कोयला उठाव घटकर 6.34 करोड़ टन

कोल इंडिया का अप्रैल में कोयला उठाव घटकर 6.34 करोड़ टन

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का कोयला उठाव अप्रैल में सालाना आधार पर 1.2 प्रतिशत घटकर 6.34 करोड़ टन रह गया।

कोल इंडिया का अप्रैल 2024 में कोयले उठाव 6.42 करोड़ टन रहा था।

कोयला उठाव से तात्पर्य कोयला खदान से आपूर्ति किए गए कोयले की मात्रा से है। यह कोयला उत्पादन से अलग है क्योंकि इसमें पहले से भंडारित कोयला भी शामिल हो सकता है।

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, अप्रैल में कोल इंडिया का कोयला उत्पादन 6.21 करोड़ टन पर लगभग स्थिर रहा। अप्रैल 2024 में यह 6.18 करोड़ टन रहा था।

कोल इंडिया की घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।

वित्त वर्ष 2024-25 में कोल इंडिया ने 78.11 करोड़ टन कोयला उत्पादन किया, जो वित्त वर्ष के लिए कंपनी के लक्ष्य से करीब सात प्रतिशत कम है।

कोल इंडिया का 2024-25 के लिए कोयला उत्पादन लक्ष्य 83.8 करोड़ टन (एमटी) था।

सीआईएल ने वित्त वर्ष 2025-26 में 87.5 करोड़ टन उत्पादन और 90 करोड़ टन उठाव का लक्ष्य रखा है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments