scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतकोल इंडिया का उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए यूपीआरवीयूएनएल के साथ करार

कोल इंडिया का उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए यूपीआरवीयूएनएल के साथ करार

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने उत्तर प्रदेश में 500 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए यूपीआरवीयूएनएल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

सीआईएल ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि यह हरित ऊर्जा क्षेत्र में कोल इंडिया लिमिटेड की पहल का हिस्सा है। इसका मकसद उत्तर प्रदेश की बढ़ती ऊर्जा मांग को पूरा करना है।

कोल इंडिया ने कहा, ‘‘ कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (यूपीआरवीयूएनएल) ने उत्तर प्रदेश में 500 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के इरादे से पांच मई, 2025 को लखनऊ में एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

इससे पहले, कोल इंडिया ने झारखंड में 16,500 करोड़ रुपये के कुल निवेश से अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के साथ अप्रैल में समझौता किया था।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments