scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकोल इंडिया का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 46 प्रतिशत बढ़कर 6,693 करोड़ रुपये पर

कोल इंडिया का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 46 प्रतिशत बढ़कर 6,693 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 45.9 प्रतिशत बढ़कर 6,692.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आय में वृद्धि के साथ कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

सीआईएल ने बुधवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2020-21 की अंतिम तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 4,586.78 करोड़ रुपये था।

सीआईएल की परिचालन आय बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 32,706.77 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 26,700.14 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल खर्च भी आलोच्य तिमाही के दौरान बढ़कर 25,161.20 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 21,515.60 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा का सीआईएल का उत्पादन 31 मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में बढ़कर 20.9 करोड़ टन का हो गया। कंपनी ने इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही में 20.34 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था।

कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए तीन रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अंतिम लाभांश के भुगतान की सिफारिश की है। यह सिफारिश हालांकि, वार्षिक आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी के अधीन है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments