scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकोल इंडिया शुरू करने जा रही है खुद का ई-नीलामी मंच

कोल इंडिया शुरू करने जा रही है खुद का ई-नीलामी मंच

Text Size:

कोलकाता, 17 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) अपना खुद का ई-नीलामी मंच शुरू करने वाली है और उसने नए एवं मौजूदा बोलीदाताओं को इस पोर्टल पर पंजीकरण कराने को कहा है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह पोर्टल शुरू किए जाने की जानकारी दी। इस समय सीआईएल के ई-नीलामी पोर्टल का प्रबंधन एमजंक्शन और सार्वजनिक क्षेत्र की एमएसटीसी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

ई-नीलामी में कोल इंडिया के सालाना करीब 12 करोड़ टन कोयले की बिक्री की जाती है जबकि बाकी बिक्री ईंधन आपूर्ति समझौतों और अन्य विशेष बिक्री खिड़कियों से की जाती है।

कोल इंडिया के ई-नीलामी पोर्टल को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने तैयार किया है और यह सीआईएल की अनुषंगी सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड द्वारा समर्थित है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम अगले छह महीने में आंतरिक रूप से कोयले की ई-नीलामी शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं। नीलामी अच्छी तरह शुरू हो जाए तभी हम लागत एवं फायदों के बारे में जान पाएंगे।’’

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments