scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसीओएआई ने 2022-23 के लिए प्रमोद मित्तल को नया चेयरपर्सन नामित किया

सीओएआई ने 2022-23 के लिए प्रमोद मित्तल को नया चेयरपर्सन नामित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने 2022-23 के लिए रिलायंस जियो इन्फोकॉम के अध्यक्ष प्रमोद के मित्तल को अपना नया चेयरपर्सन नामित किया है।

मित्तल पहले सीओएआई के उपाध्यक्ष थे। सीओएआई के सदस्यों में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) जैसी कंपनियां शामिल हैं।

मित्तल सीओएआई के चेयरपर्सन के रूप में अजय पुरी की जगह लेंगे। पुरी लगातार दो बार इस पद पर रहे।

वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) के मुख्य नियामकीय एवं कॉरपोरेट मामलों के अधिकारी पी बालाजी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष होंगे।

सीओएआई के चेयरपर्सन के रूप में अपनी नई भूमिका पर टिप्पणी करते हुए मित्तल ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया पहल के दृष्टिकोण को पूरा करने, विशेषरूप से 5जी की शुरुआत के लिए सदस्यों के साथ मिलकर काम करने को तत्पर हूं।’’

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments