नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) को-लिविंग स्टार्टअप ‘सेटल’ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली-एनसीआर), बेंगलुरु और हैदराबाद में अपने बिस्तरों की संख्या को अगले साल जून तक बढ़ाकर 4,000 करेगी।
स्टार्टअप ने कामकाजी पेशेवरों द्वारा बढ़ती मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
कंपनी ने कहा कि को-लिविंग क्षेत्र ने कोविड-19 महामारी के कारण आई बाधाओं से उबरना शुरू कर दिया है।
कंपनी व्यापार के विस्तार और वृद्धि के लिए धन जुटाने की भी योजना बना रही है तथा उसने संभावित निवेशकों के साथ चर्चा का प्रारंभिक दौर शुरू कर दिया है।
स्टार्टअप कंपनी ने वर्ष 2020 में अपना संचालन शुरू किया था। उसके पास तीन शहरों में 40 स्थानों पर 2,000 बिस्तर की क्षमता है। कंपनी ने अगले साल जून तक अपने बिस्तर की संख्या को बढ़ाकर 4,000 करने का लक्ष्य रखा है।
भाषा जतिन पाण्डेय
पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.