scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशअर्थजगतक्लासप्लस ने नए वित्तपोषण दौर में 531 करोड़ रुपये जुटाये

क्लासप्लस ने नए वित्तपोषण दौर में 531 करोड़ रुपये जुटाये

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) शिक्षण प्रौद्योगिकी (एडटेक) क्षेत्र की कंपनी क्लासप्लस ने वित्तपोषण के नए दौर में सात करोड़ डॉलर (करीब 531 करोड़ रुपये) का वित्त जुटाने में सफलता हासिल की है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि शृंखला-डी वित्तपोषण दौर में अल्फा वेव ग्लोबल और टाइगर ग्लोबल की अगुआई में उसने यह वित्त जुटाया है। इस दौरान अबु धाबी की फर्म चिमेरा वेंचर्स नए निवेशक के तौर पर सामने आई है जबकि पुराने निवेशक आरटीपी ग्लोबल ने अपना निवेश दोगुना कर दिया है।

क्लासप्लस ने कहा कि वित्तपोषण के इस दौर में उसका मूल्यांकन दोगुने से अधिक होकर 60 करोड़ डॉलर हो चुका है। इसके आठ महीने पहले हुए शृंखला-डी निवेश दौर में उसने 6.5 करोड़ डॉलर जुटाये थे।

वर्ष 2018 में मोबाइल फर्स्ट सॉफ्टवेयर सेवा के तौर पर गठित क्लासप्लस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह-संस्थापक मुकुल रूस्तगी ने कहा, ‘हम नए जुटाए गए वित्त का इस्तेमाल अपने उत्पादों को बढ़ाने के साथ ही वैश्विक स्तर पर मौजूदगी बढ़ाने में करेंगे। हम आगे चलकर नए अधिग्रहण एवं साझेदारियों में भी निवेश करेंगे।’

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments