नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) उद्योग मंडल सीआईआई ने ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार एवं सशस्त्र बलों को स्पष्ट समर्थन देते हुए शुक्रवार को कहा कि पहलगाम में हुए निंदनीय आतंकवादी हमले के जवाब में भारत की प्रतिक्रिया दिखाती है कि देश अपने 140 करोड़ नागरिकों की रक्षा करेगा।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने कहा कि राष्ट्रीय शांति व सुरक्षा ‘‘ स्थायी आर्थिक वृद्धि का आधार’’ है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘‘त्वरित प्रतिक्रिया’’ व्यवसायों एवं निवेशकों को आश्वस्त करती है कि भारत आर्थिक गतिविधियों के लिए एक लचीला और सुरक्षित गंतव्य बना हुआ है।
सीआईआई के अध्यक्ष संजीव पुरी ने कहा, ‘‘ सीआईआई ऑपरेशन सिंदूर को निर्णायक और रणनीतिक रूप से अंजाम देने के लिए भारत सरकार और भारतीय सशस्त्र बलों को अपना स्पष्ट समर्थन देता है। यह मिशन राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है और एक मजबूत संदेश देता है कि आतंकवादी कृत्यों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, बल्कि उनका दृढ़तापूर्वक मुकाबला किया जाएगा।’’
गौरतलब है कि पाकिस्तान की सेना ने आठ-नौ मई की रात को ड्रोन तथा अन्य हथियारों का इस्तेमाल करते हुए पूरे पश्चिमी सीमा क्षेत्र में कई हमले किए, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब के कई शहरों में ब्लैकआउट कर दिया गया।
भारतीय सेना ने कहा कि हमलों को ‘‘ प्रभावी ढंग से विफल ’’ कर दिया गया है।
इससे पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे।
भाषा निहारिका पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.