scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशअर्थजगतचोलामंडलम इन्वेस्टमेंट का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 1,135.91 करोड़ रुपये पर

चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 1,135.91 करोड़ रुपये पर

Text Size:

चेन्नई, दो अगस्त (भाषा) विविध क्षेत्रों में कार्यरत समूह मुरुगप्पा समूह के वित्तीय सेवा प्रभाग चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,135.91 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 942.23 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि शहर स्थित इस कंपनी की कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 7,330.78 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,828.97 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का कुल संवितरण 24,325 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 24,332 करोड़ रुपये था।

चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड ने एक उपकरण वित्तपोषण कंपनी के रूप में अपना कारोबार शुरू किया था। कंपनी एक व्यापक वित्तीय सेवा प्रदाता के रूप में उभरी है जो वाहन वित्तपोषण, गृह ऋण, लघु एवं मध्यम उद्यम ऋण, स्वर्ण ऋण आदि प्रदान करती है। यह देश भर में 2,481 संपर्क केंद्र संचालित करती है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments