नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) भारतीय रेल ने शुक्रवार को कहा कि चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स ने वित्त वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड 486 इंजनों का उत्पादन किया है, जबकि रेलवे बोर्ड ने 485 इंजनों के उत्पादन का लक्ष्य तय किया था।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वी के त्रिपाठी ने वित्त वर्ष 2021-22 के 486वें लोकोमोटिव डब्ल्यूएजी-9 एचसी (33562) को 31 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाई और इसे चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सीएलडब्ल्यू) से राष्ट्र को समर्पित किया।
रेलवे ने कहा, ‘‘यह उपलब्धि केवल 283 कार्य दिवसों में हासिल की गई है। यह किसी भी वित्त वर्ष में सीएलडब्ल्यू का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।’’
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.