scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतचीन की अर्थव्यवस्था जनवरी-मार्च में 4.8 फीसदी की दर से बढ़ी

चीन की अर्थव्यवस्था जनवरी-मार्च में 4.8 फीसदी की दर से बढ़ी

Text Size:

बीजिंग, 18 अप्रैल (भाषा) चीन की आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 4.8 प्रतिशत रही।

कोरोना वायरस महामारी के चलते शंघाई सहित प्रमुख औद्योगिक शहरों में लॉकडाउन के चलते वृद्धि आंकड़ों में कमजोरी देखी गई।

चीन की सरकार ने चालू वर्ष के दौरान 5.5 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य तय किया है।

चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) के आंकड़ों के मुताबिक देश के सकल घरेलू उत्पाद में जनवरी से मार्च के दौरान सालाना आधार पर 4.8 फीसदी की वृद्धि हुई, जो इससे पिछली तिमाही में चार फीसदी थी।

एनबीएस के प्रवक्ता फू लिंगहुई ने कहा कि चीन ने लगातार सुधार के साथ स्थिर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में कुछ अप्रत्याशित चुनौतियों का सामना किया, जिसमें अस्थिर वैश्विक स्थिति और कोविड-19 महामारी शामिल है।

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में कुछ दबाव देखने को मिल रहा है और प्रमुख संकेतकों में धीमी वृद्धि देखी गई है।

साथ ही फू ने कहा कि लंबी अवधि के लिए आर्थिक बुनियादी मजबूत हैं और आर्थिक सुधार की गति नहीं बदली है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments