(के जे एम वर्मा)
बीजिंग, 18 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के साथ बढ़ती सामरिक प्रतिद्वंद्विता के बीच चीन ने हाल ही में 22.7 अरब डॉलर के अमेरिका की सरकारी प्रतिभूति (ट्रेजरी बिल) को बेच दिया है।
हांगकांग स्थित अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने अमेरिकी वित्त विभाग के आंकड़ों के हवाले से कहा कि चीन ने फरवरी के महीने में 22.7 अरब डॉलर के ट्रेजरी बिलों को भुना लिया। इसके साथ ही उस महीने के अंत तक इसकी कुल हिस्सेदारी 775 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, चीन का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले महीने कुल 3,245 अरब डॉलर था। चीन के पास दुनिया में सबसे अधिक विदेशी मुद्रा भंडार है।
अमेरिकी ट्रेजरी बिल लंबे समय से अपने विदेशी मुद्रा भंडार में निवेश करने के लिए चीन के पसंदीदा साधन रहे हैं लेकिन हाल के वर्षों में अमेरिका के साथ रणनीतिक प्रतिद्वंद्विता तेज होने के कारण चीन ने अपने मुद्रा भंडार में विविधता लाने की कोशिश की है।
चीन ने वर्ष 2021 की शुरुआत से अमेरिकी ट्रेजरी बिलों की अपनी हिस्सेदारी में 25 प्रतिशत की कटौती की है। अक्टूबर 2023 में यह 769.6 अरब डॉलर था जो 14 साल का न्यूनतम स्तर है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.