scorecardresearch
Friday, 9 January, 2026
होमदेशअर्थजगतभारत के लिए एक प्रमुख निर्यात गंतव्य बनकर उभरा चीन, अप्रैल-नवंबर के दौरान निर्यात 33 प्रतिशत बढ़ा

भारत के लिए एक प्रमुख निर्यात गंतव्य बनकर उभरा चीन, अप्रैल-नवंबर के दौरान निर्यात 33 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) चीन चालू वित्त वर्ष 2025-26 में अप्रैल से नवंबर के दौरान धीरे-धीरे भारत के लिए एक प्रमुख निर्यात गंतव्य के रूप में उभरा है। इस दौरान निर्यात 33 बढ़कर 12.22 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

ये आंकड़े द्विपक्षीय व्यापार संबंधों में संरचनात्मक बदलाव का संकेत दे रहे हैं।

आंकड़ों के अनुसार, निर्यात में वृद्धि तेल खली, समुद्री उत्पाद, दूरसंचार उपकरण और मसालों जैसे उत्पादों के कारण हुई है।

भारत ने अप्रैल-नवंबर 2024-25 के दौरान 9.2 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य का सामान निर्यात किया। अप्रैल-नवंबर 2022-23 में यह 9.89 अरब अमेरिकी डॉलर और 2023-24 में 10.28 अरब अमेरिकी डॉलर था।

आंकड़ों के अनुसार, 2025-26 में 12.22 अरब अमेरिकी डॉलर तक की तीव्र वृद्धि न केवल पिछले वर्ष की गिरावट के उलट है बल्कि पिछले चार वर्ष में सर्वाधिक भी है।

इलेक्ट्रॉनिक खंड में अप्रैल से नवंबर (पहले आठ महीनों) के दौरान जिन मुख्य वस्तुओं में वृद्धि दर्ज की गई, उनमें ‘पॉपुलेटेड प्रिंटेड सर्किट बोर्ड’ (निर्यात 2.39 करोड़ डॉलर से बढ़कर 92.24 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया), फ्लैट पैनल डिस्प्ले मॉड्यूल और टेलीफोनी के लिए अन्य विद्युत उपकरण शामिल थे।

निर्यात किए जाने वाले प्रमुख कृषि एवं समुद्री उत्पाद सूखी मिर्च, ब्लैक टाइगर झींगा, हरी मूंग, वन्नामेई झींगा और तेल खली के अवशेष हैं। इसी प्रकार एल्युमीनियम और परिष्कृत तांबे के ‘बिलेट’ ने भी निर्यात वृद्धि में उल्लेखनीय योगदान दिया।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ इलेक्ट्रॉनिक सामान, कृषि और मूल धातु में फैला यह प्रसार दर्शाता है कि निर्यात में यह उछाल किसी एक क्षेत्र तक सीमित नहीं है बल्कि यह चीन को भारत के निर्यात के व्यापक संरचनात्मक विस्तार को दर्शाता है।’’

एक निर्यातक ने कहा कि भारतीय उद्योग विभिन्न बाजारों में अवसरों की तलाश कर रहा है क्योंकि अमेरिका में उच्च शुल्क के कारण उनके लिए अमेरिका में प्रतिस्पर्धी दरों पर माल भेजना मुश्किल हो रहा है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments