scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतइंदौर में चना कांटा, मसूर के भाव में कमी

इंदौर में चना कांटा, मसूर के भाव में कमी

Text Size:

इंदौर, 26 मार्च (भाषा) स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में शनिवार को चना कांटा 50 रुपये और मसूर के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई।

दलहन

चना (कांटा) 5050 से 5100,

मसूर 6600 से 6650

तुअर (अरहर) निमाड़ी (नई) 5500 से 6400, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 6400 से 6600, तुअर (कर्नाटक) 6600 से 6700,

मूंग 7200 से 7400, मूंग हल्की 6000 से 6800,

उड़द 6800 से 7000, उड़द मीडियम 5500 से 6000, उड़द हल्की 2500 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8400 से 8500,

तुअर दाल फूल 8600 से 8800,

तुअर दाल (नई) 9100 से 9800,

आयातित तुअर दाल 8200 से 8300,

चना दाल 6000 से 6500,

मसूर दाल 8000 से 8300,

मूंग दाल 8800 से 9100,

मूंग मोगर 9200 से 9500,

उड़द दाल 8000 से 8300,

उड़द मोगर 9200 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल

बासमती (921) 10000 से 11000,

तिबार 8000 से 8500,

दुबार 7000 से 7500,

मिनी दुबार 6500 से 7000,

मोगरा 3500 से 6000,

बासमती सैला 6500 से 9000,

कालीमूंछ 7000 से 7500

राजभोग 6400 से 6500,

दूबराज 3500 से 4500,

परमल 2500 से 2650,

हंसा सैला 2450 से 2650,

हंसा सफेद 2350 से 2450,

पोहा 3700 से 4100 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा सं प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments