scorecardresearch
Sunday, 13 July, 2025
होमदेशअर्थजगतसेंचुरी रियल एस्टेट 2025-26 में 10 आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी, बिक्री लक्ष्य 9,000 करोड़ रुपये

सेंचुरी रियल एस्टेट 2025-26 में 10 आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी, बिक्री लक्ष्य 9,000 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) रियल्टी कंपनी सेंचुरी रियल एस्टेट ने चालू वित्त वर्ष (2025-26) में मुख्य रूप से बेंगलुरु में 10 से अधिक आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना बनाई है, जिनकी अनुमानित राजस्व क्षमता 9,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में उसकी बिक्री बुकिंग 80 प्रतिशत बढ़कर 1,800 करोड़ रुपये से अधिक हो गई।

सेंचुरी रियल एस्टेट ने कहा कि कंपनी के पास 2025-26 के लिए 10 से अधिक नई परियोजनाओं पर प्रक्रिया चल रही है, जिनका संयुक्त सकल विकास मूल्य (जीडीवी) 9,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

कंपनी की योजना 10 से अधिक आवासीय और भूखंड वाली विकास परियोजनाएं शुरू करने की है।

वाणिज्यिक रियल एस्टेट के मोर्चे पर 2025-26 में लगभग 15 लाख वर्ग में परियोजना फुट पेश करने की योजना है।

सेंचुरी रियल एस्टेट के प्रबंध निदेशक रवींद्र पई ने कहा, “हमारी वृद्धि बेंगलुरु के तेजी से विकसित हो रहे रियल एस्टेट बाजार पर हमारे रणनीतिक ध्यान में विश्वास को और बढ़ाती है। वित्त वर्ष 2025-26 बढ़ने के साथ-साथ हम अलग-अलग आवासीय और वाणिज्यिक पेशकशों के माध्यम से बेंगलुरु के सभी क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments