scorecardresearch
Wednesday, 1 October, 2025
होमदेशअर्थजगतकेंद्र ने राज्यों को 1,01,603 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर आवंटन जारी किया

केंद्र ने राज्यों को 1,01,603 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर आवंटन जारी किया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) केंद्र सरकार ने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों को 1,01,603 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर आवंटन जारी कर दिया है।

यह राशि राज्यों को पूंजीगत खर्च बढ़ाने और विकास एवं कल्याण योजनाओं के वित्तपोषण में मदद करेगी।

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि यह अतिरिक्त आवंटन 81,735 करोड़ रुपये के सामान्य मासिक कर आवंटन के अतिरिक्त है। मासिक कर आवंटन 10 अक्टूबर को जारी होना है।

मंत्रालय ने कहा कि यह कदम सहकारी संघवाद और 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनने के लक्ष्य के अनुरूप है।

केंद्र द्वारा एकत्रित कर का 41 प्रतिशत हिस्सा वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न किस्तों में राज्यों को आवंटित किया जाता है।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments