scorecardresearch
Friday, 1 August, 2025
होमदेशअर्थजगतकेंद्रीय उपक्रमों को एमएसएमई के साथ नियमित बैठकें करनी चाहिए : अधिकारी

केंद्रीय उपक्रमों को एमएसएमई के साथ नियमित बैठकें करनी चाहिए : अधिकारी

Text Size:

भुवनेश्वर, 27 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उपक्रमों को सूक्ष्म, लघु और मध्यम (एमएसएमई) उद्यमों के लिए नियमित अंतराल पर बैठकें करनी चाहिए ताकि स्थानीय उद्यमों के लिए खरीद प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके। एक अधिकारी ने यह बात कही।

कटक स्थित एमएसएमई विकास एवं सुविधा कार्यालय में निदेशक पी के गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि संयंत्र स्तरीय परामर्श समिति की बैठकों से उद्यमों को बड़े औद्योगिक घरानों की विशिष्ट आवश्यकताओं के बारे में समझने में मदद मिलेगी।

गुप्ता ने सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उपक्रमों की भूमिका और एमएसएमई की सार्वजनिक खरीद नीति के बारे में एक संगोष्ठी में कहा कि कारोबारी ऐसे उत्पाद बना सकते हैं जो बड़ी कंपनियों के लिए उपयुक्त हों और इससे ऑर्डर मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘बैठक नियमित अंतराल पर होने पर उद्यमियों को नीति निर्माताओं से संवाद करने का अवसर मिलता है और संगठन की विशिष्ट आवश्यकताओं को समझने में मदद भी मिलती है।’’

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments