scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत बढ़कर 1,034 करोड़ रुपये पर

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत बढ़कर 1,034 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत बढ़कर 1,034 करोड़ रुपये हो गया। फंसे कर्जों में कमी आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

बैंक ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों के बारे में शेयर बाजार को सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 807 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय एक साल पहले के 9,699 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,433 करोड़ रुपये हो गई।

इस दौरान बैंक की ब्याज आय बढ़कर 8,619 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 8,337 करोड़ रुपये थी।

हालांकि, तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 3,541 करोड़ रुपये से घटकर 3,399 करोड़ रुपये रह गई।

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर 3.18 प्रतिशत रह गईं। यह मार्च 2024 के अंत में 4.5 प्रतिशत थी।

इसी तरह, शुद्ध एनपीए मार्च तिमाही में घटकर 0.55 प्रतिशत रह गया जो साल भर पहले कर्ज का 1.23 प्रतिशत था।

बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात साल भर पहले के 15.08 प्रतिशत से बढ़कर 17.02 प्रतिशत हो गया।

समूचे वित्त वर्ष (2024-25) में बैंक का लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 3,785 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2023-24 में 2,549 करोड़ रुपये था।

पिछले वित्त वर्ष के दौरान बैंक की कुल आय एक साल पहले के 35,434 करोड़ रुपये से बढ़कर 39,521 करोड़ रुपये हो गई।

इस बीच बैंक के निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए 18 पैसे प्रति इक्विटी शेयर लाभांश देने की सिफारिश की है।

इसके अलावा, निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 5,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। यह पूंजी अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ)/राइट्स इश्यू या किसी अन्य माध्यम से जुटायी जाएगी।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments