नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को भरोसा दिलाया कि केंद्र, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा निर्दिष्ट गुणवत्ता के अनुसार तेलंगाना से धान के अतिरिक्त भंडार की खरीद करेगा।
तेलंगाना से चावल की खरीद के मुद्दे पर संसद में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने गोयल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान गोयल ने यह आश्वासन दिया।
गोयल ने कहा कि केंद्र बिना किसी भेदभाव के पूरे देश से चावल खरीदता है।
मंत्री ने आगे कहा कि तेलंगाना सरकार ने केंद्र को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि राज्य कच्चे चावल उपलब्ध कराएगा जिसकी खपत पूरे देश में हो रही है।
गोयल ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार भारतीय खाद्य निगम द्वारा निर्दिष्ट गुणवत्ता और समझौते के अनुसार तेलंगाना में कच्चे चावल के अतिरिक्त स्टॉक को खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। तेलंगाना के किसान निश्चिंत हो सकते हैं कि कोई भेदभाव की स्थिति नहीं है।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.