scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकेंद्र ने केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के तहत राज्यों को 1.16 लाख करोड़ रुपये की दो किस्तें जारी की

केंद्र ने केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के तहत राज्यों को 1.16 लाख करोड़ रुपये की दो किस्तें जारी की

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) केंद्र ने बुधवार को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के तहत राज्यों को कुल 1.16 लाख करोड़ रुपये की दो किस्तें जारी कीं। वित्त आयोग की सिफारिश के आधार पर केंद्रीय करों में हिस्सेदारी राज्यों को दी जाती है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह राज्यों के पास पूंजी बढ़ाकर और विकास संबंधी खर्च में तेजी लाकर उनके हाथ मजबूत करने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

बयान के अनुसार, ‘‘केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को 1,16,665.75 करोड़ रुपये की दो किस्तें 10 अगस्त, 2022 को जारी कीं। आमतौर पर मासिक आधार पर इस मद में 58,332.86 करोड़ रुपये जारी किये जाते हैं।’’

वित्त वर्ष के दौरान केंद्र द्वारा वसूले जाने वाले कर की 41 प्रतिशत राशि राज्यों को 14 किस्तों में दी जाती है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments