scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकेंद्र ने ओडिशा में रेलवे विकास के लिए 9,734 करोड़ रुपये आवंटित किए

केंद्र ने ओडिशा में रेलवे विकास के लिए 9,734 करोड़ रुपये आवंटित किए

Text Size:

भुवनेश्वर, तीन फरवरी (भाषा) आम बजट 2022-23 में ओडिशा को रेलवे के बुनियादी ढांचे और सुरक्षा से संबंधित परियोजनाओं के लिए लगभग 9,734 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है, जो इस मद में अबतक का सबसे अधिक बजटीय प्रावधान है और राज्य की मांग से अधिक है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हालांकि, रेलवे ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के चलते लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर आवंटन का आंकड़ा आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया, लेकिन अधिकारी ने कहा कि ओडिशा के लिए इस साल का बजट आवंटन पिछले साल के 6,995.58 करोड़ रुपये के आवंटन से 2,738.5 करोड़ रुपये अधिक है।

इसमें राज्य का हिस्सा और अतिरिक्त बजटीय संसाधन (ईबीआर) जैसे ऋण शामिल हैं।

राज्य सरकार ने ओडिशा में रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केंद्रीय बजट से 7,600 करोड़ रुपये मांगे थे।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments