scorecardresearch
Thursday, 26 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसीसीआई के अधिकारियों ने सिएट के दफ्तर में ‘रूटीन’ जांच की

सीसीआई के अधिकारियों ने सिएट के दफ्तर में ‘रूटीन’ जांच की

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के अधिकारियों ने टायर कंपनी सिएट लि. के कार्यालय में ‘रूटीन’ जांच की है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। हालांकि, कंपनी ने अपने कारोबार में किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है।

कंपनी ने प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘सीसीआई के अधिकारी आज सिएट के कार्यालय में रूटीन जांच के लिए आए। एक जिम्मेदार कॉरपोरेट के रूप में हम जांच में अधिकारियों का पूरा सहयोग कर रहे हैं।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम स्पष्ट रूप से अपने कारोबार में किसी तरह की ‘गड़बड़ी’ से इनकार करते हैं।

आरपीजी समूह की कंपनी सिएट देश की प्रमुख टायर विनिर्माताओं में से है। कंपनी का सालाना कारोबार 7,600 करोड़ रुपये का है। इसकी उपस्थिति 100 से अधिक देशों में है। कंपनी दोपहिया से लेकर यात्री कारों और वाणिज्यिक वाहनों के टायर बनाती है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments