नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने चेन्नई के दस संघों को प्रतिस्पर्धा रोधक गतिविधियों से दूर रहने का निर्देश दिया है। ये संघ ट्रेलर मालिकों, चालकों और इन सेवाओं से जुड़े अन्य कर्मियों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
सीसीआई ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ कंटेनर फ्रैट स्टेशंस के चैन्नई चैप्टर की शिकायत पर यह आदेश दिया है। शिकायत में कहा गया था कि इन संघों ने ट्रेलर की आवाजाही को लेकर कुछ प्रतिबंध लगा रखे हैं।
इस पर सीसीआई ने व्यापार संघों की भूमिका और उनकी गतिविधियों की प्रतिस्पर्धा कानून के तहत वैधानिकता की जांच की।
इसके बाद आयोग ने अपने आदेश में कहा, ‘‘संघों ने सामूहिक कार्रवाई से बाजार की ताकतों को प्रभावित किया और प्रतिस्पर्धा की संभावनाओं को कम किया।’’
आयोग ने इन संघों को प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों को बंद करने और इनसे दूर रहने का निर्देश दिया।
भाषा
मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.