नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (आईसीएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने चेन्नई में उसके कार्यालय की तलाशी ली है।
चेन्नई स्थित कंपनी ने कहा कि उसने सीसीआई नियमों का कोई उल्लंघन नहीं किया है।
कंपनी ने ‘‘आईसीएल में सीसीआई द्वारा तलाशी की खबरों पर बीएसई द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण के जवाब में’ बताया, ‘‘सीसीआई के कुछ अधिकारियों ने लगभग 11:30 बजे चेन्नई में हमारे कार्यालय का दौरा किया और इस संबंध में पता लगाया कि क्या ‘प्रतिस्पर्धा आयोग’ से संबंधित कोई अनियमितता हुई है।’’
कंपनी ने कहा कि चूंकि इसने सीसीआई नियमों का कोई उल्लंघन नहीं किया है, इसलिए हमें कंपनी पर किसी भी भौतिक प्रभाव की आशंका नहीं है।
आईसीएल की सालाना क्षमता 1.55 करोड़ टन है। 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में इसका राजस्व 4,713.11 करोड़ रुपये रहा था।
भाषा
रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
