scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसीसीआई ने जेनराली ग्रुप को फ्यूचर जेनराली इंडिया में अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दी

सीसीआई ने जेनराली ग्रुप को फ्यूचर जेनराली इंडिया में अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने जेनराली ग्रुप को संयुक्त उद्यम फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर 71 प्रतिशत करने की मंजूरी दे दी है।

फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस वर्तमान में फ्यूचर ग्रुप, इटली के जेनेराली ग्रुप और इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट लिमिटेड (आईआईटीएल) की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है।

इटली का समूह जेनराली पार्टिसिपेशन नीदरलैंड एन.वी. (जीपीएन) के जरिये बीमाकर्ता कंपनी में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगा।

सीसीआई ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि उसने जेनराली पार्टिसिपेशन नीदरलैंड्स एन.वी. द्वारा फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के अतिरिक्त शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। इसके बाद समूह की कंपनी में हिस्सेदारी 49 से बढ़कर 71 प्रतिशत हो जायेगी।

वैश्विक बीमा समूह जेनराली ग्रुप फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के जरिये भारत के जीवन बीमा उद्योग में कारोबार कर रहा है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments