नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2.72 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में रांची से सार्वजनिक क्षेत्र की राइट्स लि. के महाप्रबंधक और एक वरिष्ठ उप महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सीबीआई ने इस मामले में हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अवतार सिंह और उसके कर्मचारी शशि कुमार के साथ राइट्स के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (परियोजना) कुमार राजीव रंजन तथा महाप्रबंधक (परियोजना) अभय कुमार को हिरासत में लिया है।
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी के मुताबिक आरोपियों ने एक संयुक्त उद्यम कंपनी को दिए गए निविदा के मामले में लोक सेवकों को अवैध रूप से रिश्वत लेने और भुगतान करने की साजिश रची।
आरोप यह भी था कि निजी कंपनी के कर्मचारी ने रिश्वत के पैसे राइट्स के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक को सौंपे और बाद में यह धनराशि आरोपी महाप्रबंधक के पास पहुंची।
सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, ‘ महाप्रबंधक के कब्जे से 2.72 लाख रुपये की रिश्वत की राशि बरामद की गई है। तीनों आरोपियों को सीबीआई ने पकड़ लिया है।’
इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने रांची, पटना, देवघर, गुरुग्राम और रामगढ़ आदि 12 जगहों पर आरोपियों के ठिकानों की तलाशी ली। सीबीआई ने वहां से लगभग 65.5 लाख रुपये की नकदी बरामद की।
भाषा रवि कांत रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.