scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसीबीआई ने चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारी को बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया

सीबीआई ने चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारी को बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 45 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच के सिलसिले में चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट (सीपीटी) के एक सहायक अधीक्षक को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने चेन्नई के इंडियन बैंक की शिकायत पर 31 जुलाई, 2020 को यह मामला दर्ज किया था।

जांच एजेंसी ने इंडिया बैंक की शिकायत पर दो निजी व्यक्तियों, इंडियन बैंक की कोयम्बेदु शाखा के प्रबंधक समेत अन्य अज्ञात सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।

सीबीआई अधिकारियों ने आरोपी की पहचान चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट के सहायक अधीक्षक एस रघु बर्नार्ड के रूप में की है।

सीबीआई के अनुसार चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट के नाम पर कई सावधि जमाओं (सावधि जमा) को बंद करने/पूर्व-समापन के कारण इंडियन बैंक को कथित तौर पर 45.4 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments