scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतध्वज संहिता के उल्लंघन के लिए अमेजन के पोर्टल पर प्रतिबंध की मांग, कैट का गृह मंत्री को पत्र

ध्वज संहिता के उल्लंघन के लिए अमेजन के पोर्टल पर प्रतिबंध की मांग, कैट का गृह मंत्री को पत्र

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भारत में राष्ट्रीय ध्वज संहिता के कथित उल्लंघन के लिए ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन के पोर्टल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। व्यापारियों के संगठन ने इस बारे में गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

कैट ने पत्र में गृह मंत्री से आग्रह किया है कि वह ध्वज संहिता के उल्लंघन के लिए अमेजन के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का निर्देश दें।

उद्योग संगठन ने कहा है कि कार्रवाई होने तक अमेजन के वेब पोर्टल पर प्रतिबंध लगाया जाए।

कैट के आरोपों पर अमेजन के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर कहा कि अमेजन.इन ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जहां तीसरे पक्ष के विक्रेता अपने उत्पाद सीधे उपभोक्ताओं को बेचते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि विक्रेताओं को कानून और नियमनों का अनुपालन सुनिश्चित करना होता है।

प्रवक्ता ने कहा कि जिन भी विक्रेताओं ने कोई गैर-अनुपालन वाला उत्पाद सूचीबद्ध किया है कंपनी उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। अमेजन को सोमवार को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं को झेलना पड़ा था। यह तथ्य सामने आया था कि कंपनी के पोर्टल पर बिकने वाले परिधानों, खाद्य सामान और अन्य उत्पादों पर भारतीय ध्वज की आकृति बनी हुई है जो देश की ध्वज संहिता का उल्लंघन है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments