scorecardresearch
Thursday, 2 October, 2025
होमदेशअर्थजगतकार्ल्सबर्ग खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 1,250 करोड़ रुपये निवेश करेगी

कार्ल्सबर्ग खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 1,250 करोड़ रुपये निवेश करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) बीयर बनाने वाली कंपनी कार्ल्सबर्ग ने भारत में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 1,250 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जतायी है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इसमें कार्ल्सबर्ग इंडिया द्वारा नई इकाइयां स्थापित करना और राज्यों में अपनी मौजूदा क्षमता का विस्तार करना शामिल है।

इसमें कहा गया कि कंपनी ने राष्ट्रीय राजधानी में 25-28 सितंबर के दौरान आयोजित ‘वर्ल्ड फूड इंडिया’ 2025 में भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (एमओएफपीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

कंपनी डेनमार्क की ‘ब्रूइंग’ कंपनी कार्ल्सबर्ग की अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी है।

बयान में कहा गया कि वह ‘‘ महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में एक नई नई इकाई के लिए 500 करोड़ रुपये, पश्चिम बंगाल के हुगली में मौजूदा परियोजना के विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपये, कर्नाटक के मैसूरु में मौजूदा परियोजना के विस्तार के लिए 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।’’

कार्ल्सबर्ग समूह के प्रबंध निदेशक (भारत) नीलेश पटेल ने कहा कि भारत, कार्ल्सबर्ग समूह के लिए एक प्राथमिकता वाला बाजार है।

उन्होंने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में हमारा निवेश भारत के भविष्य के प्रति हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ये परियोजनाएं हमारी परिचालन क्षमता का विस्तार करेंगी, रोजगार अवसर उत्पन्न करेंगी और राज्यों के लिए उत्पाद शुल्क राजस्व उत्पन्न करेंगी।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments