scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमदेशअर्थजगतकार्ल्सबर्ग ने भारत में पहला आईटी वैश्विक क्षमता केंद्र खोला

कार्ल्सबर्ग ने भारत में पहला आईटी वैश्विक क्षमता केंद्र खोला

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) बीयर बनाने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनियों में से एक कार्ल्सबर्ग ग्रुप ने बुधवार को भारत में अपने पहले आईटी वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) शुरू किये जाने की घोषणा की।

यह कदम भारत जैसे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने और डिजिटल बदलाव की प्रक्रिया को तेज करने की उसकी योजनाओं का हिस्सा है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह केंद्र कार्ल्सबर्ग की वैश्विक डिजिटल यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह भारत, विशेष रूप से गुरुग्राम को प्रौद्योगिकी, नवाचार और भविष्य के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाता है।

गुरुग्राम में नया केंद्र दुनिया भर में कंपनी के संचालन के लिए प्रबंधित आईटी सेवाएं, बुनियादी ढांचा संचालन और अनुप्रयोग समर्थन प्रदान करेगा।

यह केंद्र कार्ल्सबर्ग के डिजिटल वृद्धि के लिए एक व्यापक आधार प्रदान करेगा।

इस केंद्र को बनाने के लिए कार्ल्सबर्ग ग्रुप ने वैश्विक आईटी सेवा और परामर्श कंपनी जीएसपीएएनएन के साथ साझेदारी की है।

इस समझौते के तहत, केंद्र की रणनीति की पूरी जिम्मेदारी कार्ल्सबर्ग के पास रहेगी, जबकि जीएसपीएएनएन इसके रोजमर्रा के काम, कर्मचारियों की भर्ती और सेवाओं को देने का काम संभालेगी।

कार्ल्सबर्ग ग्रुप मुख्य सूचना अधिकारी एस्थर वू ने कहा, ‘‘भारत की बेहतरीन तकनीकी प्रतिभा और जीएसपीएएनएन के सहयोग से, यह केंद्र हमारे आईटी ढांचे को मजबूत बनाने, डिजिटल बदलाव को गति देने और हमारी वैश्विक कार्यप्रणाली में नई क्षमताओं को जोड़ने में मदद करेगा।’’

भाषा रमण योगेश

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments