ईटानगर, एक मई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि बृहस्पतिवार को यहां डोनी पोलो हवाई अड्डे पर यात्री टर्मिनल के माध्यम से आने वाले कार्गो का संचालन आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया।
खांडू ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इंडिगो की यहां आने वाली ‘कार्गो’ सेवाएं शुरू हुईं, जबकि यहं से भेजे जाने वाले ‘कार्गो’ का संचालन जल्द ही शुरू होगा।
ये सेवाएं, आवश्यक वस्तुओं, पार्सल और व्यावसायिक खेपों की सीधे ईटानगर तक तेज डिलीवरी सुनिश्चित करेंगी।
ये कार्गो सेवाएं कुशल आपूर्ति व्यवस्था संचालन के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगी, विशेष रूप से मानसून के दौरान सड़क परिवहन पर निर्भरता को कम करेंगी और मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी, जिससे डोनी पोली हवाई अड्डे को एक प्रमुख लॉजिस्टिक केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सकेगा।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.