scorecardresearch
Wednesday, 8 October, 2025
होमदेशअर्थजगतकैपरी ग्लोबल कैपिटल 400 करोड़ रुपये तक का डिबेंचर लाएगी

कैपरी ग्लोबल कैपिटल 400 करोड़ रुपये तक का डिबेंचर लाएगी

Text Size:

मुंबई, 25 सितंबर (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कैपरी ग्लोबल कैपिटल लि. ने 400 करोड़ रुपये तक के गैर-परिवर्तनी डिबेंचर जारी करने की घोषणा की है।

कंपनी ने बयान में कहा कि सुरक्षित, सूचीबद्ध, विमोच्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) 1,000-1,000 रुपये अंकित मूल्य के होंगे। कंपनी मूल रूप से 200 करोड़ रुपये के निर्गम जारी करेगी। लेकिन अगर बोली ज्यादा आती है तो 200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बोली रखने का विकल्प रखा गया है। इससे कुल मिलाकर यह निर्गम 400 रुपये करोड़ तक का बैठता है।

निर्गम 30 सितंबर को खुलेगा और 14 अक्टूबर, 2025 को बंद होगा। इसमें कंपनी के निदेशक मंडल या प्रबंधन समिति द्वारा तय समय से पहले बंद करने का विकल्प होगा, जो आवश्यक अनुमोदन पर निर्भर करेगा।

इस योजना के लिए ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को प्रमुख प्रबंधक बनाया गया है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा ने कहा, ‘‘हमें अपने सार्वजनिक निर्गम एनसीडी लाने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। कैपरी ग्लोबल कैपिटल एक विविध खुदरा-केंद्रित, प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण, गैर-जमा स्वीकार करने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है, जो एमएसएमई ऋण, आवास ऋण, स्वर्ण ऋण और निर्माण वित्त सहित चार प्राथमिक ऋण खंडों के माध्यम से कर्ज प्रदान करती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी के पास 14 साल से अधिक का अनुभव है और वह भारत में इन क्षेत्रों के बढ़ते मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार है।’’

कंपनी के बयान के अनुसार इस डिबेंचर पर कूपन दर यानी ब्याज 8.55 प्रतिशत से लेकर 9.70 प्रतिशत तक होगा। निवेशक महीने में या साल में ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। डिबेंचर की अवधि 18 महीने, 36 महीने, 60 महीने और 120 महीने तक हो सकती है।

निवेश के लिए न्यूनतम राशि 10,000 रुपये रखी गई है। ये डिबेंचर बीएसई में सूचीबद्ध किए जाएंगे, जिससे इन्हें आसानी से खरीदा और बेचा जा सकेगा।

भाषा योगेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments