scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतऋण कार्यक्रम के तहत केनरा, अन्य सरकारी बैंकों ने दिल्ली में 272 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए

ऋण कार्यक्रम के तहत केनरा, अन्य सरकारी बैंकों ने दिल्ली में 272 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) केनरा बैंक समेत अन्य सरकारी बैंकों ने बुधवार को दिल्ली में ‘ऋण पहुंच कार्यक्रम’ (आउटरीच प्रोग्राम) के तहत दो हजार से अधिक खाताधारकों को 272 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक बड़े पैमाने पर ऋण पहुंच कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।

बेंगलुरु स्थित बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग की तरफ से मिले निर्देशों के अनुसार अन्य सरकारी बैंकों के साथ आठ जून को नयी दिल्ली में ऋण पहुंच कार्यक्रम का आयोजन किया। अग्रणी बैंक होने के नाते केनरा बैंक ने आर के पुरम के तमिल संगम भवन में एक शिविर का आयोजन किया।’’

केनरा बैंक के उप महाप्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में सार्वजानिक क्षेत्र के 22 बैंकों ने भाग लिया और इस दौरान 2,356 खाताधारकों को विभिन्न श्रेणियों के तहत 272 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments